होली के दिन मधेपुरा जिला के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में एसपी राजेश कुमार (भापुसे) के साथ डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी की टीम के प्रमुख सदस्य बीएनएमयू के प्रो.(डॉ.)अरूण कुमार, टीपी कॉलेजियेट के प्राचार्य डॉ.सुरेश कुमार भूषण एवं किसान मजदूर समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष सह अधिवक्ता सीताराम पंडित सहित कबड्डी के लाइफ लाइन माने जाने वाले कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार आदि ने रंग गुलाल लगाते हुए एसपी साहब को राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की और जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं भी दी।