Farog-E-Urdu at Madhepura.

भूपेंद्र स्मृति भवन में फरोग-ए-उर्दू सेमिनार आयोजित

उर्दू निदेशालय एवं जिला प्रशासन की ओर से फरोग-ए-उर्दू सेमिनार का भव्य आयोजन स्थानीय भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, एडीएम रविंद्र नाथ प्रसाद सिंह, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, आईसीडीएस डीपीओ मो.कबीर, राशिद नवाज, मो.शौकत अली ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

डीएम श्याम बिहारी मीणा, एडीएम रवीद्रनाथ प्रसाद सिंह, डॉ.मधेपुरी ने विस्तार से शेरो-शायरी के साथ सेमिनार में समा बांध दिया। डीएम मीणा की एक-एक पंक्ति पर दर्शकों की तालियों से हॉल गूंजता रहा। उन्होंने ग़ालिब की ग़ज़ल सुना कर महफिल की वाहवाही लूट ली। जहां एडीएम रविंद्र ने हिन्दी-उर्दू को सगी बहन कहा वहीं डॉ.मधेपुरी ने हिन्दी को मां और उर्दू को मौसी का कर अपनी ग़ज़ल सुना कर तालियां बटोरी। सेमिनार को उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार भारती ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अनवारुल हक, इजहार आलम, मुर्तजा अली आदि का सहयोग मिलता रहता रहा।

 

सम्बंधित खबरें