Shahid Sadanand

शहीद सदानंद की 49वीं शहादत दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हैं लोग

19 मार्च को शहीद सदानंद की 49वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। अपरिहार्य कारणवश जेपी सेनानी सह एमएलसी विजय कुमार वर्मा एवं जेपी सेनानी सह मधेपुरा के पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला सहित आंदोलनकारी जय किशोर यादव, प्रसन्न कुमार आदि मधेपुरा से बाहर हैं और इस बार शहीद सदानंद की शहादत दिवस की देखरेख करने का भार 1974 में सक्रियता के साथ छात्र आंदोलन में सहयोग करने वाले समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं गणेश कुमार को सौंपा गया है।

डॉ मधेपुरी ने टीपी कॉलेजिएट के प्राचार्य डॉ.सुरेश कुमार भूषण, बीएनएमयू के जूलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, मजदूर-किसान समन्वय समिति के अध्यक्ष सीताराम पंडित, पुस्तक विक्रेता राजेश्वर प्रसाद यादव, अनिल कुमार वर्मा, मोहम्मद शमीम, सुनील कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, ललन कुमार आदि के साथ आयोजन की तैयारी में जुटे देखे गए। ज्ञातव्य हो कि जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन के समय 19 मार्च 1974 को टीपी कॉलेजिएट के नौवीं क्लास के छात्र सदानंद मधेपुरा में शहीद हुए थे।

सम्बंधित खबरें