Nitish kumar unveiling Karpuri thakur image at Madhepura.

सीएम नीतीश ने किया जननायक कर्पुरी मेडिकल कॉलेज में जननायक की प्रतिमा का अनावरण

समाज सुधार अभियान के तहत मधेपुरा से जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।

बता दें कि 2020 में सीएम नीतीश कुमार ने इस जननायक मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन किया था। उसी वक्त मुख्यमंत्री ने इस परिसर में जननायक कर्पूरी की प्रतिमा लगाने एवं उसके अनावरण में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी।

जानिए कि करीब एक वर्ष से जननायक की आदमकद प्रतिमा वहाँ लगी थी, परंतु कोरोना के चलते अनावरण की तिथि टलती रही। रविवार 6 मार्च को सादे समारोह में प्राचार्य प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र कुमार एवं गणमान्यों व शिक्षकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जननायक की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया।

 

सम्बंधित खबरें