मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ.रवि व डॉ.मीरा को चतरा कोठी में दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज सुधार अभियान के दौरान बीएन मंडल विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति व शिक्षाविद पूर्व सांसद डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि को याद किया। मधेपुरा के सांसद मार्ग पर अवस्थित उनके निवास चतरा कोठी पहुंचे। सीएम ने डाॅ.रवि व उनकी धर्मपत्नी डॉ.मीरा के छाया चित्र पर पुष्पांजलि कर नमन किया।

मौके पर डॉ.रवि के पुत्रद्वय जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप व डॉ.चंददीप ने डाॅ.रवि व डॉ.मीरा से संबंधित पुस्तक भेंट की।

इस अवसर पर समाजसेवी-साहित्यकार व डॉ अमरदीप के धर्मपिता डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘बिहार के लौह पुरुष’ नामक कविता की एक फोटो फ्रेम वाली प्रति भेंट की और मुख्यमंत्री सहित आम लोगों के सामने कविता का पाठ किया। शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप ने मौके पर चादर अर्पण कर सम्मानित किया। बीएनएमयू के कुलपति डॉ.आरकेपी रमण व कुलसचिव डॉ.मिहिर कुमार ठाकुर ने भी सीएम को चादर व गुलदस्ता सौंप कर सम्मानित किया।

मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, सांसद दिनेश चंद्र यादव मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार पी ए टी सी संबोधन यादव डॉ अरुण कुमार डॉ रश्मि भारती बड़ी मां छोटी माँ व सासू मां रेणु, रूपम भारती सहित आदित्य अक्षत आदि मौजूद थे।

 

सम्बंधित खबरें