बीएनएमयू के नॉर्थ कैंपस स्थित भौतिकी विभाग में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिवर्ष नोबेल पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक सर सीवी रमण को याद करते हुए विभिन्न प्रकार के लगाए गए विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन 28 फरवरी को माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण अवकाश प्राप्त यूनिवर्सिटी प्रोफेसर ऑफ फिजिक्स प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)नवीन कुमार, सीनियर प्रो.(डॉ.) नरेश कुमार, प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, प्रो.(डॉ.)अशोक कुमार, डॉ डीपी सिंह, डॉ.विमल सागर आदि ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात वैज्ञानिक सीवी रमण की तस्वीर पर सबों ने पुष्पांजलि करने के बाद उनके रामण इफेक्ट को याद किया। कुलपति डॉ.रमण ने कहा कि सतत भविष्य के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी मैं एकीकृत दृष्टिकोण रखना बेहतर है।
इस अवसर पर डॉ.मधेपरी ने स्पष्ट किया कि प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस किस उद्देश्य से मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस द्वारा जहां विज्ञान पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान के प्रति अभिरुचि एवं जागरूकता पैदा किया जाता है वहीं विश्व विज्ञान दिवस के आयोजनों में विश्व शांति व प्रगति की बातें की जाती है। मौके पर डॉ.मोहित कुमार घोष, डॉ. बी एन विवेका, डॉ.अरविंद कुमार, डॉ.असीम राय, डॉ.विमल सागर, डॉ.विमला कुमारी सहित सबों ने विभिन्न प्रकार के मॉडलों के प्रदर्शित करने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।