. mahashivratri at tengraha

टेंगराहा के देवेंद्र धाम से निकली भोलेनाथ की बारात

कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा स्थित देवेंद्र धाम से महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजन समिति की सदस्य सक्रिय सदस्य व स्वागताध्यक्ष प्रीति यादव द्वारा बाबा भोलेनाथ के महोत्सव एवं मेला का उद्घाटन वयोवृद्ध समाजसेवी सह अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि शिव के आभा मंडल में अनेक देवी-देवताओं का वास है, इसलिए शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है।

इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ की भव्य बारात व झांकी निकाली गई जिसमें शंकरपुर के प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनोज यादव, चंद्र प्रताप, विनीत कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार, शिव कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद दिखे। बरात में गाजे-बाजे एवं दर्जन भर घोड़े भी शामिल दिखे। बाजे की धुन पर लोग झूमते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया।

 

सम्बंधित खबरें