Senator Dr.Amardeep addressing annual meeting of BNMU.

बीएनएमयू के विकास में राज्य सरकार करेगी हर संभव सहयोग- डॉ.अमरदीप

जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के हिन्दी सलाहकार समिति के सदस्य एवं पूर्व सांसद व बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति डॉ.रमेन्द्र कुमार यादव रवि के सुपुत्र डॉ.अमरदीप बीएनएमयू की सीनेट के बैठक में राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य के रूप में शामिल हुए।

कुलपति डॉ.आरकेपी रमण के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए डॉ.अमरदीप ने कुलपति समेत सिंडिकेट एवं सीनेट के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परिसर में संस्थापक कुलपति एवं उनके पिता डॉ.रमेंद्र कुमार यादव रवि की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय ऐतिहासिक है। इस पर कि मौजूद विधायक, विधान पार्षद सहित सभी गणमान्यों, सीनेट सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रस्ताव का समर्थन किया।

आगे डॉ.अमरदीप ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय को नैक की मान्यता मिले इसके लिए जरूरी है कि हम स्नातकोत्तर विभागों में यूजीसी स्पॉन्सर्ड माइक्रो एवं मेगा प्रोजेक्ट पर ध्यान दें। अंत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय के विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर रिसर्च एवं डेवलपमेंट तथा टीचिंग एवं इनोवेशन से जुड़े प्रस्तावों पर हर संभव सहयोग करेगी। बैठक के दौरान डॉ अमरदीप ने दिए जाने वाली यात्रा भत्ता नहीं लेने की घोषणा की तथा कुलपति से निवेदन किया कि यह राशि निर्धन छात्रों के सहायतार्थ या पुस्तकालय हेतु पुस्तक क्रय करने में उपयोग किया जाए। उन्होंने मौके पर कुलपति, प्रति कुलपति एवं कुलसचिव के साथ मिलकर पुस्तक “रवि एक कवि का संसदीय जीवन” भेंट की एवं डॉ.रवि द्वारा लिखी सारी पुस्तकें विश्वविद्यालय को डोनेट करने की घोषणा की।

 

सम्बंधित खबरें