भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में 19 फरवरी को कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण की अध्यक्षता में अधिषद की बैठक आहूत की गई है जिसमें विश्वविद्यालय की दशा और दिशा तय होगी।डॉ. रमण ने कहा कि अधिषद विश्वविद्यालय की एक महत्वपूर्ण सभा है जिसकी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
विभिन्न बैठकों के माध्यम से कार्यों एवं जिम्मेदारियों का बंटवारा कर दिया गया है जिनके संबंध सम्यक निर्वहन हेतु पत्र जारी कर दिया गया है। बीच-बीच में विभिन्न समितियों के कार्यों की समीक्षा कुलपति, प्रति कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक, सीसीडीसी आदि कर लिया करते हैं।
अधिषद की बैठक को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सहयोग दे रहे हैं- पीआरओ डॉ.सुधांशु शेखर, पुस्तकालय इंचार्ज डॉ.अशोक कुमार, डॉ.अबुल फजल, डॉ.शंकर कुमार मिश्र, डॉ.अभय कुमार, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ.भूपेन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ.गजेंद्र कुमार, डॉ.ललन प्रसाद अद्री, डॉ.राजेश्वर राय, डॉ.विनोद कुमार यादव, संजय कुमार सत्यार्थी, शंभू नारायण यादव, पृथ्वीराज यदुवंशी, डॉ.राम नारायण कौशिक आदि।