आजकल बिहार से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी धड़ल्ले से बिक रहे हैं। हजार और लाख की तो मत पूछिए… करोड़ से ही प्रायः बोली लगनी शुरु होती है।
बता दें कि लोग प्रायः बोलते रहे हैं कि एक बिहारी सब पर भारी। जिसे चरितार्थ कर दिया है सबसे महंगे बिकने वाले बिहार के इशान किशन ने।
जानिए कि स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज इशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग के लिए शनिवार से शुरू हुई नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेटर है। ईशान को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ 25 लाख में खरीदा जो युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए।
बिकने वाले खिलाड़ी हो या फिर बिकने वाले खिलाड़ियों के खिलाड़ी यानि नेता हो- दोनों तो बिकते ही हैं, परंतु खिलाड़ी बिकते हैं तो शान की बात और नेता बिकते हैं तो अपमान की बात। ऐसा क्यों ? दोनों तो खिलाड़ी ही हैं। दोनों के लिए एक जैसा व्यवहार होना चाहिए…।।