जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप ने पहली बार मधेपुरा आगमन को लेकर शुक्रवार को उनके मधेपुरा आवास पर जदयू के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्रम, बुके व माला देकर उनका भरपूर स्वागत किया गया। जिसमें जदयू के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने भी उनका अभिनंदन किया।
बता दें कि मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ.अमरदीप ने कहा कि सूबे के शिक्षा प्रकोष्ठ को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया जाएगा जो आपके सहयोग के बिना संभव नहीं हो पाएगा। आपके सहयोग से शिक्षा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जो अभूतपूर्व कार्य किया गया है उसे आपके सहयोग एवं आपकी सहभागिता देकर पूरे बिहार में शिक्षा प्रकोष्ठ को एक सशक्त प्रकोष्ठ के रूप में स्थापित करना है। डॉ.अमरदीप ने विनम्रता पूर्वक यह कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं प्रदेश के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा जो मुझे दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते हुए शिक्षा प्रकोष्ठ को नित नई ऊंचाइयों तक ले जाने को सदैव समर्पित हूं।
अंत में डॉ.अमरदीप ने जिला अध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी, जिला मुख्य प्रवक्ता डॉ.नीरज कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ.रत्नदीप, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा, दलित नेता नरेश पासवान, मीडिया सेल के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज भटनागर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल, युवा मुख्य प्रवक्ता आशीष कुमार, जिला उपाध्यक्ष डॉ.धर्मेंद्र कुमार राम, मनोज राम, डॉ.हिमांशु व सलाउद्दीन आदि ने दल के प्रति समर्पण की सराहना की।