Artificial Sun

चीन, ब्रिटेन व फ्रांस कृत्रिम सूर्य बनाने की होड़ में

चीन ने कुछ दिन पूर्व के कृत्रिम सूर्य बनाया। अब चीन के बाद ब्रिटेन ने कृत्रिम सूर्य बना डाला है। इस तरह यदि दुनिया के देशों द्वारा कृत्रिम सूर्य और कृत्रिम वायरस का निर्माण किया जाता रहेगा तो कोरोना के डेल्टा और ओमीक्रोन जैसे जैसी अन्य नई-नई महामारी दुनिया को परेशान करती रहेगी।

बता दें कि चीन ने कृत्रिम सूर्य का सफलतापूर्वक संचालन किया और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने तो यह दावा किया है कि वह ऐसा कृत्रिम सूर्य बनाएगा कि उससे अपार ऊर्जा निकलती रहेगी, जिससे संसार का ऊर्जा संकट ही खत्म हो सकता है।

चलते-चलते यह भी कि ब्रिटेन के परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण के चीफ प्रोफेसर इंजीनियर चैपमैन ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि कहा है। चैपमैन ने यहां तक कहा कि इस कृत्रिम सूरज की मदद से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को भी दूर किया जा सकेगा।

सम्बंधित खबरें