Sopan Bunglow sold by Amitabh Bachchan in Delhi.

पिता ने दिल्ली में खरीदी थी प्रॉपर्टी महानायक अमिताभ ने करोड़ों में बेच दिया

दक्षिण दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित बंगला ‘सोपान’ जिससे पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन की यादें जुड़ी थी, मात्र 23 करोड़ में निजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर के हाथ भेज दिया।

बता दें कि यह प्रॉपर्टी लगभग 500 वर्ग मीटर में फैली है जिसे हरिवंश राय ने अपनी पत्नी तेजी बच्चन के नाम खरीदा था। मुंबई जाने से पहले अमिताभ बच्चन अपने माता-पता के साथ सोपान में ही रहते थे। आज की तारीख में महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के जलसा नामक बंगले में सपरिवार रह रहे हैं।

जानिए कि मुंबई जैसे महानगर में अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के पास पांच बंगले हैं और बंगले के अतिरिक्त बहुत कुछ।

 

सम्बंधित खबरें