Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Lalit Singh and others inaugurating BPSC Coaching institute at Udakishunganj.

उदाकिशुनगंज के प्रतिभागियों ने दरोगा की पीटी में मारी बाजी और पूर्व डीसीएलआर ललित को किया नमन

उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने दरोगा की प्रारंभिक परीक्षा पास की है। बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन के उदाकिशुनगंज सहित लगभग आधे दर्जन केंद्रों के छात्रों ने बिहार दरोगा की आरंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

बता दें कि फाउंडेशन के संस्थापक सह उदाकिशुनगंज के पूर्व डीसीएलआर वर्तमान में सीतामढ़ी जिले में कार्यरत ललित कुमार सिंह ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने सफल प्रतिभागियों को फाइनल परीक्षा की तैयारी में जुट जाने की सलाह दी।

ज्ञातव्य हो कि डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने 2018 में 2 सितंबर से उदाकिशुनगंज में निर्धन छात्रों को आगे बढ़ाने हेतु फाउंडेशन स्थापित कर क्लास लेना शुरू किए। वे प्रत्येक रविवार को क्लास लेते और छात्रों को नोटस् भी उपलब्ध कराते थे। शुरू में उन्होंने मधेपुरा के समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी से मिलकर मधेपुरा में ही इसे स्थापित करना चाहते थे, परंतु दूरी होने की वजह से संभव नहीं हो सका। उनके तबादले के बाद इसे नेशनल डीएवी स्कूल में निदेशक सजनदेव कुमार, निजामुद्दीन व नवल गुप्ता की देखरेख में चलाया जा रहा है।

सम्बंधित खबरें