Aam awam ki awaj by dr.Shyamal kishore yadav.

आम अवाम की आवाज का विमोचन किया गया

बीएन मंडल वाणिज्य महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य प्रोफेसर श्यामल किशोर यादव की पुस्तक “आम आवाम की आवाज” का विमोचन प्रखर साहित्यकार भगवानदास मोरवाल ने किया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.)पीएन पीयूष ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि टीएमबी के पूर्व प्रति कुलपति प्रो.(डॉ.)कौशल किशोर मंडल, प्रो.(डॉ.)योगेंद्र प्रसाद यादव, प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र मधेपुरी, प्रोफेसर सच्चिदानंद यादव, प्रो.(डॉ.)अमोल राय सहित गणमान्यों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर डॉ.शेफालिका शेखर और डॉ.विश्वनाथ विवेका (प्रॉक्टर) ने मंच संचालन करते हुए गणमान्य अतिथियों के को कॉलेज छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान एवम अंगवस्त्रम बुके पाग आदि से भरपूर स्वागत किया और लगे हाथ पुस्तक का विमोचन किया गया।

विमोचनकर्ता वरिष्ठ साहित्यकार भगवानदास मोरवाल ने विस्तार से उद्गार प्रकट करते हुए अंत में यही कहा कि “आम अवाम की आवाज” एक तरह से उत्तर भारत की सामाजिक संरचना, जातिगत गिरोहों और तेजी से बदलते भारतीय राजनीति को समझने और जानने के लिए एक बेहतर समाजशास्त्रीय ग्रंथ साबित होगा।

विशिष्ट अतिथि डॉ.कौशल किशोर मंडल व समाजसेवी-साहित्यिकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि इस पुस्तक में डॉ.राम मनोहर लोहिया, भूपेन्द्र नारायण मंडल, किशन पटनायक, कर्पूरी ठाकुर, बीपी मंडल आदि जैसों को प्रतिबिंबित किया गया है जो ता जिंदगी आम आवाम की आवाज बने रहे तथा निडर होकर अबोलों के बोल भी बने रहे।

प्रोफेसर सच्चिदानंद व डॉ.अमोल राय ने कहा कि लेखक प्रोफेसर श्यामल किशोर यादव साक्षरता के माध्यम से आम अवाम की आवाज बनकर चेतना जगाने का काम किया है। अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य डॉ.पीयूष ने भी लेखक को अपनी ओर से सम्मानित किया। इस अवसर पर पीजी जंतु विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार, डॉ.नवीन कुमार सिंह, एनएसएस पदाधिकारी डॉ.नारायण यादव, शिक्षक संघ के अध्यक्ष व जंतु विभाग के अध्यक्ष डॉ.अरविंद कुमार आदि मौजूद थे। डॉ.नवीन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

सम्बंधित खबरें