स्थानीय भूपेन्द्र चौक पर समाजवादी चिंतक भूपेन्द्र नारायण मंडल की 119वीं जयंती के अवसर पर प्रात 9:00 बजे उनकी प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण करने के बाद उनके अत्यंत करीबी समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि धरती सुत भूपेन्द्र नारायण मंडल शोषितों के सेनानी थे। वे समाजवादियों के प्रेरणास्रोत थे और सदैव रहेंगे भी। ब्रिटिश हुकूमत की विकट परिस्थितियों में आने के बाद देश की आजादी के लिए वे संघर्ष करते रहे और आजादी मिलने के बाद गरीबों, दलितों व वंचितों के संसार को ताजिंदगी सजाते रहे। कभी भी पारिवारिक मोह जाल में नहीं फंसे। उनका आदर्श यही रहा- आंख न मूंदू , कान न मूंदू, तनिक कष्ट नहीं झेलूूं…. जँह लेटूं तँह करूं परिक्रमा परिक्रमा जो कुछ करूं सो सेवा।
इस अवसर पर उनके सेवक रह चुके दुखन प्रसाद को डॉ.मधेपुरी द्वारा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पीजी जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.)अरूण कुमार, भेलवा ग्राम पंचायत के मुखिया परमेश्वरी प्रसाद यादव, समाजशास्त्री डॉ.आलोक कुमार, आनंद कुमार रंगकर्मी विकास कुमार, विनोद प्राणसुखका, बुच्ची राय, ललन यादव, मनोज कुमार, माया के अध्यक्ष राहुल यादव, बंटी कुमार आदि मौजूद थे। सबों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया।