मधेपुरा समाहरणालय परिसर में 30 जनवरी को 10:30 बजे पूर्वाहन में जिला के अपर समाहर्ता प्रखर साहित्यकार रविंद्रनाथ प्रसाद सिंह व समाजसेवी साहित्यकार डॉ.(प्रोफेसर डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, मो.शौकत अली सहित सभी प्राथमिक पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि किया।
बाद में सर्वधर्म प्रार्थना का संचालन स्काउट एंड गाइड के जयकृष्ण यादव ने किया जिसमें प्रो.बच्चन, प्रो.रीता, प्रो.नारायण, गांधी मिस्त्री, शशि प्रभा सहित अन्य धर्मों के गायक भी सम्मिलित हुए।
अंत में बापू के कुष्ठ निवारण हेतु शपथ दिलाई गई। विजय झा ने सायरन बजाकर दो मिनट के मौन करने का संचालन किया।