Dr.Bhupendra Madhepuri addressing people after flag hoisting at Bhupendra Chowk on the occasion of Republic day.

संपूर्ण राष्ट्र धूमधाम से मनाया 73वां गणतंत्र

पहली बार कश्मीर के लाल चौक से कन्याकुमारी तक और राजस्थान के जैसलमेर से बंगाल की खाड़ी तक समस्त भारतवासियों ने 73वें गणतंत्र पर गर्व करते हुए शान से तिरंगे को लहराया और एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया। आजादी के लिए जान गंवाने वाले शहीदों को सबों ने सलाम किया।

ये बातें मधेपुरा के भूपेन्द्र चौक पर समाजसेवी डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने झंडोत्तोलन के बाद बच्चों व उपस्थित लोगों से कही।

 

सम्बंधित खबरें