जिला जदयू कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती मनी

जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98वीं जयंती  जिला जदयू कार्यालय में जिलाध्यक्षा मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर जदयू के बुजुर्ग नेता समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने सर्वप्रथम जननायक कर्पूरी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करने के बाद कहा कि जननायक कर्पूरी जीवन भर अपमान का दंश सहते हुए सामाजिक बदलाव के लिए संघर्ष करते रहे। बेजुबान, बेसहारा, मैले-कुचले व फटे-पुराने से ढके कपड़ों से वे सर्वाधिक स्नेह रखते थे। यही कारण था कि वे राजनीति को जन सामान्य के अत्यंत करीब ले आए थे, जो अब संपन्नता की ओर चली जा रही है।

प्रदेश मीडिया सेल के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अमरदीप में पुष्पांजलि करने के बाद यही कहा कि बकौल डॉ.रवि जननायक कर्पूरी अबोलों के बोल थे। भीड़ में भी उनकी नजर तुरंत उन बेजुबानों पर पड़ जाती थी जो ठीक से अपनी बातों को रख नहीं पाते। उनका जीवन सौ फ़ीसदी सार्वजनिक था। मौके पर प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष सियाराम यादव, कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी, एसपी मंडल लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सत्यजीत यादव, जिला दलित प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष नरेश पासवान, अधिवक्ता डॉ.धर्मेंद्र राम, एडवोकेट सुधांशु रंजन, राजीव यादव आदि ने भी पुष्पांजलि की। अंत में जिलाध्यक्षा गुड्डी देवी ने उद्गार व्यक्त करते हुए सबों को आने के लिए साधुवाद कहा।

सम्बंधित खबरें