Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri donating eleven thousand rupees check to JDU.

जिला जदयू द्वारा स्वैच्छिक सहयोग राशि संग्रह अभियान का शुभारंभ- गुड्डी देवी

जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला के समर्पित कार्यकर्ता, नेता, विधानसभा व लोकसभा सदस्यों से बिना किसी दबाव के पार्टी को गतिशील रखने के लिए अर्थ (स्वैच्छिक सहयोग राशि) सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है। अर्थ के बिना हर विचार अर्थहीन हो जाता है।

ये बातें जदयू के समर्पित व वरिष्ठ नेता डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने 22 जनवरी (शनिवार) को जिला पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्षा मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी की अध्यक्षता में आयोजित अर्थ संग्रह अभियान में कही। साथ ही डॉ.मधेपुरी ने सर्वप्रथम गयारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए का चेक जिलाध्यक्षा गुड्डी देवी को हस्तगत करा कर आयोजन का शुभारंभ किया।

बाद में चेक देने वालों में प्रदेश मीडिया सेल के पूर्व अध्यक्ष डॉ.अमरदीप, सीए मनीष सर्राफ, पार्टी के जिला प्रवक्ता डॉ.नीरज कुमार, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहे नरेश पासवान, कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रख्यात व्यापारी मोहम्मद असफाक आलम एवं विकास सर्राफ, समाजसेवी सुधीर भगत, बुलबुल सिंह सहित अन्य चार-पांच चेक देने वाले भी मौजूद देखे गए।

 

सम्बंधित खबरें