मधेपुरा के सुख शांति भवन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैनर तले ब्रह्मा बाबा की 54वीं पुण्यतिथि राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी की अध्यक्षता में समस्त श्रद्धालुओं के बीच मनाई गई।
सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी संस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र प्रभारी राजयोगिनी रंजू दीदी, मुख्य अतिथि समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी, डॉ.एनके निराला, प्रो.अजय, ओम प्रकाश यादव, विजय वर्धन, विनय बर्धन उर्फ खोखा बाबू सहित बीके दुर्गा दीदी, वीणा व मौसम दीदी आदि ने प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन कर लन का कार्यक्रम संपन्न किया।
अध्यक्षता कर रही राजयोगिनी बीके रंजू दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्व के 140 देशों में अवस्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का झंडा फहर रहा है। आठ हजार सेवा केंद्रों पर उन्हें प्रेम से समस्त श्रद्धालुओं द्वारा याद किया जा रहा है। सभी रोहानी बच्चे बाप-दादा के मस्तक का ताज होता है। जीवन मनुष्य का श्रृंगार होता है।
मुख्य अतिथि समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण मधेपुरी ने यही कहा कि लोग शरीर पर तो ध्यान देते हैं, परंतु शरीर को चलाने वाली आत्मा को विकसित करने पर ध्यान नहीं देते। आत्मा को शक्तिशाली करने का उपाय राज योग और ध्यान का अभ्यास ही है। मौके पर खोखा बाबू, विजय वर्धन, प्रो.सतीश, डॉ.एनके निराला आदि ने भी उद्गार व्यक्त किया। अंत में ब्रह्मा बाबा प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।