Corona virus Omocron

कोरोना की तीसरी लहर, 26 जिलों में पहुंचा कोरोना

एक दिन में 77% कोरोना के मामले तीसरी लहर की पुष्टि करने का ऐलान कर दिया है। सूबे बिहार में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 281 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एक दिन में इसके प्रसार की संख्या में 77% की वृद्धि दर्ज की गई है।

बता दें कि एक दिन में कोरोना का फैलाव 21 जिलों से बढ़कर 26 जिलों में हो गया है। राज्य में सबसे अधिक 136 नए संक्रमित पटना जिले में मिले हैं जबकि गया जिले में 70 नए मरीज पाए गए हैं।

यह भी जानिए कि मधेपुरा जिला में आठ, भागलपुर में तीन, भोजपुर में तीन, मुंगेर में नौ, लखीसराय में सात, नालंदा में चार, रोहतास में तीन और शेष जिलों में दो-दो एवं एक-एक हैं।

चलते-चलते यह भी जानिए कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए गांव, टोला और स्लम क्षेत्रों में में चलंत टीम बनाकर लोगों की स्क्रीनिंग करना आरंभ कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग अपने मोबाइल वैन के जरिए कोविड टीकाकरण में जुटा है।

सम्बंधित खबरें