SP Madhepura Rajesh Kumar

नव वर्ष में मधेपुरा के नए एसपी बने राजेश कुमार

सूबे के 14 जिलों में नए एसपी का पदस्थापन किया गया है। मधेपुरा को नए साल में नए एसपी मिलेंगे, जिनका नाम है श्री राजेश कुमार (आईपीएस)।

बता दें कि मधेपुरा के पड़ोसी जिले बेगूसराय गए एसपी योगेंद्र प्रसाद और मुजफ्फरपुर से सिटी एसपी राजेश कुमार (भापुसे) को मधेपुरा का नया एसपी बनाया गया।

यह भी जानिए कि गुरुवार की देर शाम को गृह विभाग से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई। अपने समय के आईएएस टॉपर आमिर सुबहानी राज्य के नए मुख्य सचिव बनाए गए। सुपौल, सहरसा सहित पांच जिलों में नए जिलाधिकारियों का पदस्थापन किया गया।

Rajesh Kumar (IPS) along with SP Vikas Kumar, Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri and others during celebration of Police-Public Relation Week in 2016 at Madhepura.
The then ASP Rajesh Kumar (IPS) along with SP Vikas Kumar, Samajsevi Dr.Bhupendra Madhepuri and others during celebration of Police-Public Relation Week in 2016 at Madhepura.

ज्ञातव्य हो कि राजेश कुमार (भापूसे) तत्कालीन एसपी विकास कुमार (भापुसे) एवं डायनामिक डीएम मो.सोहैल (भाप्रसे) के कार्यकाल में मधेपुरा के एएसपी रह चुके हैं। अपने सेवाकाल में इन्होंने पुलिस-पब्लिक रिलेशन बढ़ाने के लिए पुलिस सप्ताह (22-27 फरवरी, 2016) मनाने हेतु बेहतर शुरुआत करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया था जिसमें समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने भी वृक्षारोपण से लेकर विभिन्न प्रकार की जागरूकता के लिए सहयोग देने का काम किया था।

 

सम्बंधित खबरें