Samajsevi Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri, Digambar Prasad Yadav, Manish Sarraf, Dr.Sachhidanand, SDM, Dr.R.K.Pappu inaugurating Lions Health Camp at Tengraha Village.

टेंगराहा के देवेंद्र धाम में मधेपुरा लायंस क्लब ने लगवाए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप

टेंगराहा गांव स्थित रेखा स्मृति मंच देवेंद्र धाम में रविवार को मधेपुरा लायंस क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन मधेपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ.अरुण कुमार, देवेंद्र धाम निर्माता दिगंबर प्रसाद यादव, लायंस क्लब के सदस्यगण सीए व कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ एवं चिकित्सकगण डॉ.सच्चिदानंद यादव, डॉ.आरके पप्पू, डॉ.संजय कुमार, लायन शंभू साह, अशोक साह, ओमप्रकाश, विकास सर्राफ, आनंद प्राणसुखका एवं सचिव इंद्रनील घोष उर्फ बापटून जी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने की।

समाजसेविका प्रीति गोपाल यादव के सौजन्य से इस आयोजन में लगभग 300 नर-नारियों के रोगों का नि:शुल्क इलाज किया लाइंस चिकित्सकों ने, जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.नायडू कुमारी, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय कुमार, जनरल फिजीशियन डॉ.एसएन यादव व डॉ.आरके पप्पू भी शामिल थे।

मौके पर विलंब से अपनी सेवा देने वालों में प्राचार्य सत्यजीत यादव, लायंस उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, लायंस अध्यक्ष डॉ.डीके सिंह मौजूद हुए। समापन किया सिंहेश्वर विधानसभा के माननीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने। श्री चौपाल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं नि:शुल्क दवा देकर लायंस क्लब एवं प्रीति यादव ने सराहनीय काम किया है।

संक्षिप्त अध्यक्षीय संबोधन में डॉ.मधेपुरी ने भारत को गांवों का देश कहा और यह भी कि खेती पर निर्भर इन ग्रामीणों के पास पैसे की कमी होने से लोग अपना इलाज नहीं करा पाते हैं। ऐसे स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणों को फायदा होता है और जागरूकता बढ़ती है। सभी चिकित्सकों ने भी सर्दी में कुछ सावधानियों के साथ खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। कुछ ने तो कोरोना प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करने की सलाह दी, क्योंकि आॅमिक्रोन तेजी से कदम बढ़ाते हुए आ रहा है।

अंत में उद्घाटनकर्ता एसडीएम नीरज कुमार ने अति संक्षिप्त संबोधन में बस यही कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को गंभीर होने की जरूरत है। सीता राम ने मंच संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन किया देवेंद्र धाम के निर्माता दिगंबर प्रसाद यादव ने।

सम्बंधित खबरें