Preeti Gopal, MLA Chandrahas Chaupal and Digambar Prasad Yadav.

प्रीति गोपाल ने टेंगराहा-परिहारी पंचायत के नए जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत

कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा-परिहारी पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सामूहिक रूप से स्वागत किया और प्रखर समाजसेविका प्रीति गोपाल यादव ने समृद्ध पंचायत बनाने हेतु अहम भूमिका निभाते रहने की बातें कहीं।

बता दें कि इस समारोह का उद्घाटन सिंहेश्वर विधायक माननीय चंद्रहास चौपाल ने टेंगराहा के देवेंद्र धाम परिसर में उसके निर्माता निर्देशक कृषि विशेषज्ञ श्री दिगंबर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अपने संबोधन में जहां युवा विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि पंचायत के विकास से ही जुड़ा है प्रदेश और देश का विकास, वहीं कृषि मर्मज्ञ डीपी यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराने में सहयोग करते रहें। फसल अच्छी होगी तो देश सफल होगा। किसान के बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर मुखिया सुनीता देवी, सरपंच रीमा देवी, माला देवी, सदस्य फूलो देवी, मोमिना खातून, रितु देवी, रूबी देवी, धीरेंद्र यादव, गुलाब देवी, शोभा रानी, कविता देवी, संतोष चौधरी, रविंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, सुदामा देवी सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।

सम्बंधित खबरें