Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri is being vaccinated against Corona Virus at Karpuri Thakur Medical College Madhepura.

जिले में कोरोना के दूसरे डोज लेने वाले होने लगे हैं सम्मानित

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक समारोह आयोजित कर कोविड-19 “आॅमिक्रोन” के प्रभाव को कम करने के लिए वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले आधे दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दूसरा डोज पूरा करने वालों के लिए यह कार्यक्रम जारी रहेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि टीकाकरण की दूसरी खुराक लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु 27 नवंबर से 31 दिसंबर 2021 तक स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया के सामूहिक प्रयास से सम्मानित करने का यह सिलसिला जारी किया गया है। उनके लिए लकी ड्रा भी निकाले जाएंगे।

सम्बंधित खबरें