Corona virus Omocron

सतर्कता ही बचाव है कोरोना से

कोरोना सेे रहें सावधान। 8 दिनों में राजधानी पटना में मिले कोरोना केे 65 नए मरीज। सबसे अधिक एजी कॉलोनी में 16। पटना जिले में इस माह में हो चुकी है 4 मरीजों की मौत।

बता दें कि पटना जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते कदम के चलते या अलर्ट जारी कर दिया गया है कि बिना मास्क के निकले तो लग सकता है जुर्माना।

जानें कि राजधानी के दो इलाके एजी कॉलोनी एवं खजपुरा कोरोना की चपेट में आ गया है। पटना में कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर सिविल सर्जन डॉ.विभा कुमारी ने यह कह कर संतोष जताया कि यह अच्छी बात है कि जो संक्रमित हैं, वे पहचान में आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि यह बताता है कि हम सजग हैं और चारों तरफ निगरानी रखी जा रही है। परंतु, यह सच है कि देश के 7 राज्यों में पहुंच गया है कोरोना का नया वेरिएंट आॅमिक्रोन।

चलते-चलते यह भी कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी सतर्क रहें, मास्क पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें।

सम्बंधित खबरें