BJLS Chief Mahendra Narayan Pankaj paying homage to Baba sahab Bhim Rao Ambedkar at Sasaram .

सासाराम में डॉ.अंबेडकर के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर बोले बीजेएलएस के महासचिव महेंद्र नारायण पंकज

संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 65वीं पुण्यतिथि पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जन लेखक संघ के महासचिव व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक महेंद्र नारायण पंकज को सासाराम जिला मुख्यालय के मौर्या रॉयल होटल, रोजा रोड में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

बता दें कि मधेपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर- 1 में डॉ.मधेपुरी मार्ग पर अवस्थित भारतीय जन लेखक संघ के केंद्रीय कार्यालय से चलकर जन लेखक संघ के महासचिव महेंद्र नारायण पंकज सासाराम में सोमवार को बाबा साहब के 65वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें नमन करते हुए माल्यार्पण अर्पित किए और यही बोले- जिस दिन बाबासाहेब आंबेडकर को मानने वाले लोग बाबा साहब जी की बातें मानने लगेंगे, उस दिन क्रांति होने से कोई नहीं रोक सकता। परंतु, इस क्रांति के बीच में रोड़ा बनकर आ जाते हैं वे पढ़े लिखे लोग जो गलत बातों का समर्थन ही नहीं करते बल्कि गलत को सही दिखाने के लिए अपने बुद्धि का इस्तेमाल भी करते हैं… यही हमारे वर्तमान समाज की सबसे बड़ी समस्या है।

सम्बंधित खबरें