बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यही कहा है-
“हम शपथ लेते हैं…. शराब नहीं पीएंगे और किसी को पीने भी नहीं देंगे…..। यह भी कि पटना को कंट्रोल करेंगे तो बिहार कंट्रोल हो जाएगा। शपथ लेने से मन मजबूत होगा। 15 दिनों बाद शराबबंदी पर पुनः समीक्षा करें शीर्षस्थ अफसर।”
मुख्यमंत्री ने शराबबंदी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किशनगंज के एसपी कुमार आशीष सहित मद्य निषेध व पुलिस विभाग के 26 अधिकारियों व कर्मियों को ज्ञान भवन में सम्मानित किया।
चलते-चलते यह भी कि ज्ञान भवन से फेसबुक, यूट्यूब पर किया गया लाइव प्रसारण। सूबे के सभी पदाधिकारियों द्वारा शराब नहीं पीने का शपथ पत्र भरा गया। किसी-किसी ने तो अपने शपथपत्र में यहां तक लिख डाला- “जो होगा नशे का शिकार…. उजरेगा उसका घर-परिवार….. आजीवन नहीं पीनी है शराब।”