स्थानीय भूपेन्द्र स्मृति कला भवन में सीएम नीतीश कुमार के 16वें वर्षगांठ पर जिला अध्यक्षा मंजू देवी उर्फ गुड्डी देवी की अध्यक्षता में “समदर्शी नेतृत्व समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल” कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद द्वय माननीय दिनेश चंद्र यादव, पूर्णिया के सांसद माननीय संतोष कुशवाहा, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, जदयू के वरिष्ठ नेता गोवर्धन मेहता, प्रदेश जदयू प्रवक्ता निखिल मंडल, विधायक माननीय निरंजन मेहता, डॉ.शिव कुमार यादव, बुलबुल सिंह, प्रो.विजेंद्र नारायण यादव आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
जहां सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में ही चारों ओर विकास की बयार बह रही है। उन्होंने मौके पर मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से इलाके में सड़कों एवं पुलों के जाल बिछाने की चर्चा की वहीं सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हर क्षेत्रों में महिलाओं को 35% आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया गया है। जहां बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता ने कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री के कार्यों की चर्चा गांवों में करने की बात कही वहीं प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि बिजली हो या सड़क, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हर क्षेत्र में विकास की कहानी गढ़ी गई है।
मौके पर जहां शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा कि “नीतीश सरकार के 15 साल बेमिसाल” में लिए गए 15 से अधिक बड़े फैसलों में से कई फैसले तो समस्त भारत के लिए नजीर बन गए। यह भी कि बिहार मॉडल को कई प्रदेशों ने स्वीकार भी किया, वहीं जिलाध्यक्षा गुड्डी देवी ने कोरोना काल में सीएम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत का इकलौता राज्य है बिहार जहां कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहयोग राशि दी गई। यह भी तो एक नजीर है जिसे किसी प्रदेश ने नहीं किया।
अंत में सभी गणमान्यों सहित व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष व कार्यक्रम संचालक नरेश पासवान, कलमजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन की मौजूदगी में जदयू प्रदेश सचिव व लोकसभा प्रभारी महिला जदयू बुलबुल सिंह की 90 वर्षीया माताश्री गीता देवी के निधन पर सबों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया और तब सभा समाप्ति की घोषणा की गई।