Samajsevi Shikshavid Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri and other doctors are in meeting at Madhepura Sadar Hospital.

सिविल सर्जन कार्यालय में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई

15 नवंबर को अपराहन 3:30 बजे असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एन शाही की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसके सदस्य हैं-

सामाजिक कार्यकर्ता प्रोफेसर भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी एवं उर्मिला कुमारी, गवर्नमेंट प्लीडर अब्दुल कलाम चिकित्सक सदस्य के रूप में डॉ.डीपी गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ.संतोष प्रकाश (चिकित्सा पदाधिकारी), डॉ.रंजना कुमारी (महिला चिकित्सा पदाधिकारी) सदर अस्पताल, डॉ.सच्चिदानंद यादव (सचिव कोशी क्षेत्र आईएमए)

बता दें कि यह एक्ट भारत सरकार द्वारा देश में स्त्री एवं पुरुष के बीच बढ़ते अनुपात के मद्देनजर बनाया गया है एवं समय-समय पर इसमें संशोधन भी किया जाता रहा है। यह एक्ट टेक्स्ट भ्रूण में पल रहे बच्चों के लिंग की जानकारी पर रोक लगाने हेतु बनाया गया है। इस समिति द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित करने हेतु नियमानुसार लाइसेंस निर्गत किया जाता है।

जिले के बिहारीगंज से नया अल्ट्रासाउंड निबंधन हेतु शारदा एडवांस इमेजिंग सेंटर एवं दिव्यांशी अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा तथा सिंहेश्वर से पूजा अल्ट्रासाउंड सेंटर द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ। जांच कराई गई। रिपोर्ट के जांचोपरांत सभी सदस्यों द्वारा शारदा एडवांस इमेजिंग सेंटर, शास्त्री चौक बिहारीगंज की अहर्तापूर्ण होने के फलस्वरूप उसे नया अल्ट्रासाउंड निबंधन की स्वीकृति दी गई। मौजूद प्रधान सहायक संतोष कुमार एवं संबंधित सहायक आनंद कुमार को अग्रिम कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया।

 

सम्बंधित खबरें