Ramrajya in bihar villages

जिले के दो गांव ध्रुवपट्टी एवं मथुरापुर में रामराज्य की झांकी

मधेपुरा जिले के  घैलाड़ प्रखंड का गांव ध्रुवपट्टी एवं चौसा प्रखंड का मथुरापुर गांव “वाद रहित” गांव हैं। इन दोनों गांवों को जिला जज, डीएम एवं एसपी द्वारा संयुक्त रुप से वाद रहित गांव घोषित किया गया है।

बता दें कि सूबे का पहला वाद रहित गांव ध्रुवपट्टी बना है। इस उपलब्धि पर वहां के मुखिया व सरपंच को प्रशस्ति पत्र देकर डीएम श्याम बिहारी मीणा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद्र मालवीय एवं आरक्षी अधीक्षक योगेंद्र कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि अन्य गांवों के लोगों को इस गांव से सीख लेनी चाहिए।

चलते-चलते यह भी कि समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र  मधेपुरी ने श्रीनगर पंचायत के अंदर वाले गांव ध्रुवपट्टी एवं चौसा प्रखंड के अरजपुर पश्चिमी पंचायत के गांव मथुरापुर के नर-नारियों को कोटि-कोटि नमन किया है इसलिए कि वे राष्ट्रपिता बापू के रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने में लगे हैं।

सम्बंधित खबरें