कोसी प्रमंडल के सभी 585 डाकघरों में कोर बैंकिंग की सुविधाएं मिलनी शुरू हो गई है। जानिए कि कोसी प्रमंडल के तीनों जिले सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल में कुल 25 जगहों पर कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि इन 25 सेंटरों पर आधार कार्ड बनाने का काम, बिजली बिल जमा करने का काम, ट्रेन व हवाई जहाज का टिकट एवं मोबाइल सिम बदलने व रिचार्ज आदि की सुविधाएं मिलने लगी है।
ये सुविधाएं फिलहाल मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, वीरपुर, उदाकिशुनगंज त्रिवेणीगंज, पिपरा, प्रतापगढ़, कर्जाइन बाजार, राघोपुर जदिया, कोरिया पट्टी, मुरलीगंज, कुमारखंड, बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, आलमनगर, सिंहेश्वर, सोनबरसा राज, नवहट्टा, महिषी समेत अन्य जगहों पर शुरू की गई है। साथ ही दो दर्जन जगहों पर शुरू करने की योजना है। अब तो देशभर के ग्रामीण इलाकों वाले डाकघरों से भी लोगों को मिलेगा होम लोन जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
चलते-चलते यह भी जानिए कि कोसी प्रमंडल के 260 डाकघरों को 4G नेटवर्क की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। अब इन डाकघरों में नेटवर्क फेल होने की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही सैकड़ों कंप्यूटर लगाने की योजना बनाई गई है जिसकी पहल भी जारी कर दी गई है।