ससमाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने सर्वप्रथम स्वतंत्रता सेनानी व समाजवादी मनीषी भूपेन्द्र नारायण मंडल के नाम वाले चौक “भूपेन्द्र चौक” की सफाई दिन में कराई और शाम में अपने बच्चों के साथ दीप एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें याद किया।
जानिए कि बाद में डॉ.मधेपुरी ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी मो.सोहैल के कार्यकाल में निर्मित “शहीद पार्क” में मधेपुरा जिले के शहीदों को दीपावली की रात में याद किया और उनकी स्मृति में दीप जलाए। उन्हें आप भी याद कर ले, वे हैं- शहीद प्रमोद कुमार (फुलकाहा), शहीद प्रमोद कुमार (चामगढ़), शहीद शंकर रजक (मधेपुरा), शहीद कैप्टन आशुतोष (जागीर), शहीद आशीष कुमार (सुखासन) सहित आजादी के पूर्व के शहीद बाजा साह (किशुनगंज), शहीद चुल्हाय यादव (मनहरा) और जेपी आंदोलन में हुए शहीद सदानंद (धुुुुरगाँव)।
अंत में डॉ.मधेपुरी अपने वृंदावन निवास पर आकर बच्चों के साथ दीप जलाए और दीपावली में देर रात तक आने वाले बच्चों एवं बड़ों के बीच केवल मिठाइयां ही नहीं… खुशियां भी बाँटते रहे।