भारत में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से पिछले साल हुए सड़क हादसों में 7 5 हजार 333 लोगों की मौत हो गई और 2 लाख 9 हज़ार 727 सड़क यात्री घायल हुए। सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 3 लाख 54 हजार सड़क हादसे हुए और इनमें से लगभग 60% केवल तेज रफ्तार के कारण हुए। लोगों को अपनी जान देकर इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
बता दें कि प्रतिवर्ष सड़क हादसों में घायलों की संख्या अधिक और मरने वालों की कम होती रही है। परंतु पहली बार भारत के 3 राज्यों में घायलों से ज्यादा मृतकों की संख्या रही है-
1. उत्तर प्रदेश में कुल सड़क हादसों 28 हजार 653 हुए जिनमें 19 हजार 37 लोगों की मौत हुई और 15 हजार 982 लोग घायल हुए।
2. पंजाब में कुल सड़क हादसे 5 हजार 173 हुए जिनमें 3 हजार 916 लोगों की मृत्यु हुई और 2 हजार 881 लोग जख्मी हुए।
3. मिजोरम में 47 सड़क हादसों में 53 लोगों की मृत्यु हुई और मात्र 45 लोग घायल हुए।
चलते-चलते समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने विशेष रूप से युवजनों से कहा- If you are married, divorce speed.