नीतीश सरकार की कला, संस्कृति एवं युवा मामले के मंत्री डॉ.आलोक रंजन अपने चाचाश्री प्रो.(डॉ.)विनय कुमार चौधरी के साथ मधेपुरा के समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.) भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी से शुभाशीष ग्रहण करने उनके ‘वृंदावन’ निवास पर पधारे थे। खेल मंत्री के रूप में लोकप्रिय डॉ.आलोक रंजन के साथ चाचाश्री प्रो.(डॉ.)विनय कुमार चौधरी सर्वप्रथम पूर्व निर्धारित निजी कार्यक्रम के अनुसार ‘वृंदावन हॉस्पिटल’ में रुके, जहां सर्जन डॉ.वरुण कुमार ने अतिथि सत्कार किया और सबों ने डॉ.मधेपुरी से शुभाशीष ग्रहण किया।
बता दें कि अतिथि द्वय डॉ.मधेपुरी के वृंदावन निवास पर घंटों समय बिताये। डॉ.मधेपुरी ने भी अतिथि देवो भव की मर्यादा का पालन करते हुए उस दरमियान गांधीयन मिसाइलमैन में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम, स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी लाल मंडल, शिवनंदन प्रसाद मंडल, भूपेन्द्र नारायण मंडल, डॉ.जगन्नाथ मिश्र, मदर टेरेसा, अरुण तिवारी…. आदि की रोचक चर्चाएं की। कोसी में खेल एवं खिलाड़ियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
खेल मंत्री का काफिला वृंदावन से निकलने ही वाला था कि जिला कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार एवं माया के अध्यक्ष राहुल यादव सहित गौरी शंकर कुमार, रुपेश कुमार, रत्नेश कुमार, एहसान कुमार आदि ने मंत्री जी का स्वागत सम्मान करने के दरमियान साॅल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। सचिव द्वारा खिलाड़ियों की समस्याओं से मंत्री महोदय को अवगत कराया गया। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ.मधेपुरी ने कोसी अंचल में एक खेल महाविद्यालय की मांग की जिससे खिलाड़ियों की समस्याएं दूर होंगी। कला संस्कृति एवं खेल मंत्री डॉ.आलोक रंजन ने आश्वासन देते हुए कहा कि समस्याओं के निराकरण होने से खिलाड़ियों की प्रतिभा में और अधिक निखार आएगी।