जानिए कि भारतीय खेल इतिहास में पहली बार विभिन्न विधाओं के 11 खिलाड़ियों को ‘खेलरत्न’ सरीखे देश के सर्वोच्च खेल सम्मान से 29 अक्टूबर को सम्मानित करेंगे महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा सहित 11 जिन खिलाड़ियों को ध्यान चंद खेल रत्न से सम्मानित किए जाएंगे, वे हैं- रवि दहिया (कुश्ती) पीआर श्रीजेश (हाॅकी), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी), अवनी लेखरा (निशानेबाजी), मनीष नरवाल (निशानेबाजी), सुमित अंतिल (भाला फेंक), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), कृष्णा नागर (बैडमिंटन), मिताली राज (क्रिकेट) एवं सुनील छेत्री (फुटबॉल)।
बता दें कि समिति ने अर्जुन पुरस्कार के लिए 35 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें हैं- शिखर धवन (क्रिकेटर), भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस), सुहास यतीराज (पैरा बैडमिंटन), निषाद कुमार (ऊंची कूद) सहित टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाॅकी पुरुष टीम के सभी सदस्यगण जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं कोच के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार हेतु चयनित तीन नाम हैं- राधाकृष्ण नायर, टीपी ओसेफ एवं संदीप सांगवान।
चलते-चलते यह भी कि हर वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस (खेल दिवस) पर यह पुरस्कार दिया जाता था, परंतु इस बार टोक्यो ओलंपिक एवं पैरालंपिक खेल जुलाई-अगस्त में होने की वजह से इस कार्यक्रम के आयोजन में विलंब हो गया। याद कर लें सुनील छेत्री के रूप में पहली बार किसी फुटबॉलर को मिलेगा ‘खेल रत्न’ सरीखे सम्मान।