दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। सुपरस्टार रजनीकांत को फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सम्मानित किया। रजनीकांत ने यह पुरस्कार अपने गुरु व मार्गदर्शक के बालचंद्र को समर्पित किया। उन्होंने इस सम्मान के लिए अपने प्रिय दर्शकों के अलावे पिता तुल्य बड़े भाई सत्य नारायण राव एवं परिवहन विभाग के सहकर्मी राजबहादुर के प्रति आभार जताया है।
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत को फिल्म मणिकर्णिका, झांसी की रानी एवं पंगा में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उपराष्ट्रपति ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया। उन्होंने तमिल फिल्म असुरन के लिए भी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अभिनेता धनुष को दिया।
चलते-चलते यह भी कि तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने भारतीय सिनेमा में रजनीकांत के शानदार योगदान की सराहना की और इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान के लिए भारत के नागरिकों को अपनी ओर से बधाई भी दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रजनीकांत को तमिल फिल्म उद्योग का सूरज कहा है। मौके पर रजनीकांत को फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर समाजसेवी-शिक्षाविद डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने उनके अनुकरणीय व्यवहारों एवं देश के युवाओं को प्रेरित करने वाले जज्बे को सलाम किया है।