Single use plastic and thermocol banned.

प्लास्टिक व थर्मोकोल के उपयोग पर 15 दिसंबर से रोक, पकड़े जाने वालों को एक लाख तक जुर्माना…

पिछले दिनों प्लास्टिक पर रोक को लेकर बाजार में धड़-पकड़ और आर्थिक दंड की वसूली जारी रही। लोगों में दहशत इस कदर व्याप्त हुआ कि लोग हाथों में झोला लेकर सब्जी मार्केट में जाते हुए दिखने लगे, परंतु कुछ ही दिनों के बाद पुनः प्लास्टिक पूर्व की स्थिति में आ गया। थर्मोकोल का उपयोग भी बेरोक-टोक चल रहा है जिसके उपयोग से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को उत्पन्न होती है।

बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्मोकोल के उपयोग को बड़े-बड़े डॉक्टर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताए हैं। उनके उपयोग को जानलेवा बताए हैं। थर्मोकोल में गर्म खाना रखते ही थर्मोकोल के केमिकल पेट में जाकर कैंसर जैसी बीमारी जन्म देता है।

जानिए कि प्लास्टिक और थर्मोकोल पर प्रतिबंध को लेकर कई विभागों द्वारा जागरूकता रैलियां निकाली जा रही हैं। आगे 14 दिसंबर 2021 तक प्लास्टिक एवं थर्मोकोल से बनी सामग्रियों का निर्माण एवं भंडारण खत्म करने की सरकारी घोषणा कर दी गई है।

याद कर लें- 15 दिसंबर से सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्मोकोल पर लगाए गए प्रतिबंधों को नहीं मानने वाले नर-नारियों से 1 लाख तक का जुर्माना या 5 साल की सजा या फिर दोनों दंड एक साथ दिए जाएंगे।

सम्बंधित खबरें