Nitish Kumar on bihar diwas.

बोले सीएम नीतीश- दिवाली और छठ के दौरान कोरोना को लेकर रहें सतर्क सभी

सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों को कोरोना को लेकर दीपावली और छठ महापर्व के दौरान सतर्क रहने को कहा है। सीएम ने 28 अक्टूबर और 7 नवंबर को कोरोना टीकाकरण को लेकर सूबे बिहार में विशेष अभियान की संपूर्ण तैयारी रखने के निर्देश दिए।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इन पर्वों में देश के अन्य राज्यों में रह रहे बिहार वासी बड़ी संख्या में घर आते हैं, उनकी कोरोना जाँच अवश्य कराएं। यदि उनका टीकाकरण नहीं हो सका है तो उन्हें टीका दिलाएं। सीएम ने हिदायत दी की रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं चेकप्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखें तथा इन जगहों पर कोरोना जाँच एवं टीकाकरण की व्यवस्था रखें। सभी लोगों को जब कोरोना का टीका लग जाएगा तो यह राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।

सम्बंधित खबरें