मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के डीजीपी ने जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव एवं डीजीपी से फोन पर बातें की और बिहारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती व गस्त की व्यवस्था करने का अनुरोध भी किया। बिहार सरकार ने हत्या में शामिल आतंकियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाने का भी अनुरोध किया है।
बता दें कि कश्मीर की घाटी में मजदूरों- वीरेंद्र पासवान, अरविंद कुमार साह, राजा ऋषिदेव एवं योगेंद्र ऋषिदेव की मौत हो गई जबकि चुनचुन ऋषिदेव जख्मी हो गए। इन लोगों को बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत सीएम नीतीश के निर्देश पर श्रम संसाधन विभाग द्वारा इस दिशा में कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। तत्काल सहायता के तौर पर विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को ₹1 लाख दिए जाएंगे।
जानिए कि इस सेवा को अब निदेशानुसार लोकसेवा अधिकार अधिनियम में शामिल किया जा चुका है। अतः मृतक के परिजनों को किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि बिहार आने वालों को हुनर के अनुसार यहां देंगे रोजगार।