Arvind Trivedi Rawan died

रामायण धारावाहिक के रावण अरविंद त्रिवेदी पूर्व सांसद नहीं रहे

5 अक्टूबर 2021 (मंगलवार) की रात को दिल का दौरा पड़ने से 80 वर्षीय अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन कांदिवली में अपने आवास पर रात्रि के 10:00 बजे हो गया। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार को सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया।

प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने दो प्रतिभावान कलाकारों को खो दिया है जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। पीएम ने कहा कि “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के लिए याद किए जाएंगे घनश्याम नायक और “रामायण” धारावाहिक के लिए केंद्रीय फिल्म सत्यापन बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी भी बहुत याद किए जाएंगे।

चलते-चलते यह भी जानिए कि इस धारावाहिक में सीता की भूमिका निभाने वाली कलाकार भी सांसद बनी, परंतु राम मर्यादा का पालन करने में ही रह गये लेकिन सांसद नहीं बन सके।

सम्बंधित खबरें