Panchayat Chunav at Madhepura

मधेपुरा प्रखंड के 17 पंचायतों के कुल 450 विभिन्न सीटों के लिए शाम 5 बजे तक 61% वोटिंग

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मधेपुरा सदर प्रखंड के 17 पंचायतों में जिला परिषद के 2, मुखिया-सरपंच के 17-17, पंचायत समिति सदस्य के 22, वार्ड सदस्य 227 एवं पंच के 165 यानि कुल 450 पदों के लिए 61 फीसद मतदान हुआ।

बता दें कि उक्त चुनाव कार्य को संपन्न कराने में लगे थे 229 पुलिस पदाधिकारी, 219 सिपाही एवं होमगार्ड के 410 जवान। इसके अतिरिक्त जिले के सभी आलाधिकारीगण। मतदान के बाद देर रात तक टीपी कॉलेज मतगणना स्थल तक आता रहा इवीएम मशीन एवं बैलट बॉक्स।

मतगणना कार्य 01 एवं 02 अक्टूबर को टीपी कॉलेज में होगी।

 

सम्बंधित खबरें