Former Minister and MLA Prof.Chandrashekhar, Samajsevi Dr.Bhupendra Narayan Yadav Madhepuri and others after inauguration of Local Marriage Bureau at Shahid Chulhai Marg Madhepura.

शहीद चुल्हाय मार्ग में “लोकल मैरिज ब्यूरो” का उद्घाटन किया विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने

मधेपुरा मुख्यालय के शहीद चुल्हाय मार्ग (डाकबंगला रोड) में ‘लोकल मैरिज ब्यूरो’ का उद्घाटन स्थानीय विधायक, पूर्व आपदा निवारण मंत्री बिहार सरकार द्वारा फीता काटकर किया गया, जहां मुख्य अतिथि थे प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी (पूर्व परीक्षा नियंत्रक बीएनएमयू) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद रामकृष्ण यादव, डॉ.एनके निराला (पतंजलि जिला संयोजक भारत स्वाभिमान) एवं सुनील कुमार वार्ड- 20 के पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे। सबों ने इसकी सराहना की तथा उद्गार व्यक्त करते हुए इसे जनहित में लाभकारी बताया।

बता दें कि मैरिज ब्यूरो के संचालक श्री रमेश प्रसाद यादव जो बर्षों से ए टू जेड समस्याओं का निदान कर लोगों को सहूलियत पहुंचाते रहे हैं। वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेणू यादव भी वर-वधु के बीच को-ऑर्डिनेटर का काम संभाल लेगी।

उद्घाटन के पश्चात उपस्थित नर-नारियों को संबोधित करते हुए विधायक प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसे पूर्व में अगवा द्वारा ठीक किया जाता था। आजकल इस कालखंड में लोगों को समय नहीं है, इसलिए अब ‘मैरिज ब्यूरो’ की जरूरत महसूस की जाने लगी है। प्रत्येक अखबार के रविवारीय अंक में वर-वधू का विज्ञापन गरीब-मजदूर-किसान नहीं कर पाते। उनके लिए यह मैरिज ब्यूरो लाभदायक साबित होगा।

मुख्य अतिथि डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी ने कहा भारत में 4 वेद, 18 पुराण और 16 संस्कारों में 15वें नंबर पर है विवाह संस्कार है। इस लोकल मैरिज ब्यूरो के माध्यम से लोगों को धोखा नहीं मिलेगा। इस मैरिज ब्यूरो द्वारा बिहार के ही वर-वधू की शादी कराई जाएगी। दूसरे राज्य के लड़के बिहार की लड़कियों को ब्याह कर ले जाते और बेच दिया करते। अब उस पर रोक लग जाएगी। दहेज पर भी अंकुश लगेगा।  इस अवसर पर पतंजलि के सदस्यों की उपस्थिति सराहनीय देखी गई।

 

सम्बंधित खबरें