84th Birth Anniversary of Shivkumar Babu.

शिक्षक शिवकुमार बाबू ताजिंदगी शिक्षण के प्रति सौ फ़ीसदी ईमानदार रहे- डॉ.मधेपुरी

शिक्षक शिवकुमार बाबू की 84वीं जयंती के अवसर पर भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.(डॉ.)आरकेपी रमण, टीएमबी विश्वविद्यालय के पूर्व प्रति कुलपति डॉ.केके मंडल, समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ. अरुण कुमार, डॉ.आलोक कुमार, लोकप्रिय चिकित्सक डॉ.एके मंडल, सिंडिकेट मेंबर डॉ.जवाहर पासवान व डॉ.अजय कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और अपने उद्घाटन भाषण में माननीय कुलपति ने अब्राहिम लिंकन जैसों को संदर्भित करते हुए कहा कि बच्चों में संस्कार का सृजन करना शिक्षक शिवकुमार बाबू के जीवन का मकसद था।

84th Birth Anniversary of Shivkumar Babu.
President Smt. Karuna Kumari Yadav, Secretary Prof.Reeta Kumari of SKY Memorial Trust and winners in the celebration of 84th Birth Anniversary of Shivkumar Babu.

समारोह की अध्यक्षता कर रहे कई महाविद्यालयों के प्राचार्य रहे प्रो.(डॉ.)केके मंडल ने कहा कि शिव कुमार बाबू स्वाधीन सोच के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक रहे जिन्होंने कभी लोभ-लालच को अपने पास फटकने तक नहीं दिया। सीनेटर व बीएन मुस्टा के महासचिव प्रो.(डॉ.)नरेश कुमार सहित डॉ.शैलेंद्र कुमार, डॉ.ललन अद्री, डॉ.सुरेश भूषण, प्रो.नंदकिशोर, डॉ.संतोष कुमार, प्रो.विवेक कुमार, रघुनाथ यादव, प्रो.चंद्रशेखर कुमार सहित सभी अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कल्याणकारी शिक्षक शिवकुमार बाबू के प्रति उद्गार प्रकट किया गया।

मुख्य अतिथि के रुप में डॉ.मधेपुरी ने कहा कि शिव कुमार बाबू उच्च कोटि के अनुशासन प्रिय शिक्षक थे जिन्होंने छात्रों के अंदर शिक्षा की अलख जगाई। वे ताजिंदगी शिक्षण के प्रति सौ फ़ीसदी ईमानदार रहे। वे अंतिम सांस तक कर्तव्यनिष्ठ एवं समय निष्ट जीवन जीते रहे।

अंत में शिवकुमार प्रसाद यादव मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव प्रो.रीता कुमारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्षा करुणा कुमारी यादव द्वारा ‘जीके’ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए पांच प्रतिभागियों को पुरस्कृत कराया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया प्रो.मणिभूषण वर्मा ने और मंच संचालन किया डॉ.आलोक कुमार ने किया।

इस अवसर पर लेखक-कवि एवं शोध पत्रिका सहित दर्जनों पुस्तक के प्रकाशक व डी-लिट प्रो.(डॉ.)विनय कुमार चौधरी को अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहयोगी कौशल कुमार, सुधा कुमारी, चंदा कुमारी, राजेश कुमार, प्रो.अरुण कुमार, डॉ.अमलेश कुमार आदि के साथ-साथ अतिथियों का धन्यवाद किया प्रो.नरेश ने।

सम्बंधित खबरें