No helmet no ride by Bhagalpur Engineering College.

हेलमेट बिना पहने बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी

“नो हेलमेट नो राइड” की अवधारणा पर तैयार किया गया है यह प्रयोग… यही कि बिना हेलमेट लगाए बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। इस डिवाइस पर मात्र ₹1000 का खर्च आता है।

बता दें कि भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (BCE)  के चार विद्यार्थियों ने मिलकर बाइक सवारों के लिए अनोखा डिवाइस तैयार किया है। अब हेलमेट का अनिवार्य प्रयोग बाइक सवारों की मजबूरी बनेगी। BCE के फाइनल ईयर के ये चारों छात्र हैं- राहुल चौधरी, निरंजन कुमार निराला, रौशन कुमार एवं रंजन कुमार। इन चारों छात्रों को गाइड किया है असिस्टेंट प्रो.(डॉ.)अमित कुमार सिंह ने।

यह भी जानिए कि बाइक में रिसीवर व हेलमेट में छोटे ट्रांसमीटर लगाए जाते हैं। जब चाभी डालकर बाइक को ऑन किया जाता है तब बाइक व हेलमेट एक दूसरे से रेडियो फ्रीक्वेंसी के माध्यम से जुड़ जाते हैं। इसके लिए बाइक को ऑन करना होगा।

बाद में हेलमेट को पहनकर इसके क्लिप को लगाते ही रेडियो फ्रीक्वेंसी से बाइक में लगे रिसीवर को संकेत मिलता है और रिले ऑन होते ही बाइक का इग्निशन सिस्टम ऑन हो जाता है। इस स्टार्टअप को तैयार करने में महज ₹1000 खर्च हुए। इसमें सात छोटे-छोटे सस्ते उपकरणों का प्रयोग हुआ है।

मौके पर उसी भागलपुर विश्वविद्यालय से पढ़े भौतिकी के लोकप्रिय प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने कहा कि इसके प्रयोग से लाखों लोगों की जान बचाई जा सकती है। साथ ही चेकिंग के दौरान जो फाइन भरना पड़ता है वह भी नहीं लगेगा। पुलिस प्रशासन की परेशानियां भी समाप्त होगी। इस सिस्टम को बाइक कंपनियां भी व्यवहार में लाएं और सबका सहयोग हो तो लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। इस डिवाइस से पूरी मानव जाति का कल्याण होगा।

सम्बंधित खबरें