Nitish Kumar on bihar diwas.

नीतीश सरकार करेगी 45 हजार एचएम की बहाली

सूबे के राजकीयकृत प्राइमरी विद्यालयों एवं उच्च विद्यालयों में 45852 प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक की बहाली करने जा रही है नीतीश सरकार।

जानिए कि यह सभी वेतनमान के पद होंगे। यह भी कि इन सारे पदों पर बहाली “बिहार लोक सेवा आयोग” के माध्यम से की जाएगी। यह प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की अध्यक्षता में स्वीकृत किया गया।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि इन पदों के सृजन की भी मंजूरी दे दी गई है। अब स्कूलों की व्यवस्था पर दूरगामी बेहतर प्रभाव पड़ेगा और और शिक्षा की गुणवत्ता में भी सर्वाधिक बेहतर सुधार होगा।

सम्बंधित खबरें