नीतीश सरकार सूबे के सभी जिलों में खोलेंगे वृद्धाश्रम

मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के अंतर्गत सूबे के 38 जिले के मुख्यालयों के साथ-साथ 101 अनुमंडल मुख्यालय में भी वृद्धाश्रम (ओल्ड एज होम) की स्थापना जल्द ही की जाएगी। इस प्रस्ताव को कैबिनेट की स्वीकृति भी मिल गई है।

बता दें कि सभी ओल्ड एज होम में रहने वाले लाचार-बुजुर्गों को आवासीय सुविधा के साथ-साथ सुबह के नाश्ते से लेकर रात तक का भोजन मिलेगा। उन्हें स्वस्थ रखने के लिए दूध व अंडे भी दिए जाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावे बुजुर्गों को नए कपड़े तो दिए ही जाएंगे, साथ ही मनोरंजन की भी व्यवस्था की जाएगी। बुजुर्गों की देखभाल के लिए मेडिकल ऑफिसरों द्वारा विजिट करने की व्यवस्था की जाएगी।

जानिए कि पहले चरण में 38 जिले में 50-50 बेड के दो यूनिट वृद्धाश्रम खोले जाएंगे। स्पष्ट है कि प्रत्येक जिले में 100-100 लाचार व बेबस बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में मुफ्त आवास, भोजन, कपड़े व इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएंगी।

बता दें कि अक्टूबर-नवंबर से सभी 38 जिलों में वृद्धाश्रम का संचालन शुरू किया जा सकता है। इस माह के अंत तक एजेंसी का चयन पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। एजेंसी को संचालन करने की पूरी जिम्मेवारी होगी। एजेंसी को ही किराए का भवन ढूंढना होगा जिसके लिए सरकार द्वारा उन्हें अधिकतम ₹50000 दिए जाएंगे।

मौके पर समाजसेवी-साहित्यकार डॉ भूपेन्द्र मधेपुरी द्वारा नीतीश सरकार की इस नेक कार्य के लिए भरपूर सराहना की गई और हर्ष जताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि सिंहेश्वर टेंपल ट्रस्ट में सदस्य के रूप में वृद्धाश्रम स्थापना हेतु प्रस्ताव लाया था, परंतु आज सरकार द्वारा ही ओल्ड एज होम इस वर्ष के अंत तक आरंभ कर दिया जाएगा। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम ही होगी।

सम्बंधित खबरें