बच्चो में प्रतियोगिता की भावना जाग्रत करने के लिए सर्वप्रथम इंगलिश स्पेलिंग बी.एसोसिएशन की स्थापना समाजसेवी-संरक्षक डॉ.भूपेन्द्र मधेपुरी, अद्यक्ष-कुलानुशासक डॉ.विश्वनाथ विवेका एवं सचिव सावंत कुमार, सोनी राज आदि द्वारा की गई | छह विभिन्न ग्रुपों के लगभग पाँच सौ बच्चों के बीच प्राइमरी, सेमीफाइनल और फाइनल परीक्षाएं आयोजित कर प्रत्येक ग्रुप से टॉप टेन यानी साठ सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चयनित कर पुरस्कृत करने हेतु आयोजकों द्वारा युवा आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया |
सर्वप्रथम बच्चों एवं उनके माता-पिता व अभिभावकों को संबोधित करते हुए संरक्षक डॉ.मधेपुरी ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं | कल आप में से ही कोई डी.एम. मो.सोहैल तो कोई एस.पी. कुमार आशीष बनेंगे | इसलिए आप मन लगाकर पढ़ें, आगे बढें और सदा आगे बढ़ते रहें | चलते रहना ही जीवन है | आप कभी निराश न हों | आप सदा उड़ान भरते रहें | आप में दैवीय शक्ति छिपी है उसमें पंख लगाते रहें और चारों ओर अच्छाइयों का प्रकाश फैलाते रहें |
अन्त में डॉ.मधेपुरी ने बच्चों को मिसाइल मैन डॉ.कलाम से मिलनेवाले उन ऐतिहासिक क्षणों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी महानता कभी न हारने में नहीं, बल्कि कई बार हारने के बाद भी जीत के लिए लगातार कोशिश करते रहने में निहित है | डॉ. मधेपुरी ने जोर देकर कलाम के विचारों को कुछ इस तरह कहा- भारत को भ्रष्ट्राचार से मुक्ति दिलाने के लिए पी.एम., सी.एम.और डी.एम.से भी अधिक बढ़-चढ़कर बच्चों के माता, पिता एवं एलेमेंट्री स्कूल के शिक्षकों को लौह संकल्प के साथ आगे आना होगा |

वहीँ इस मौके पर आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष ने बच्चों से पढाई के प्रति समर्पित होने की बात तो कही ही और संदेश के रूप में यह भी कहा- “मैं भी बिहार का ही बेटा हूँ | प्रारम्भिक पढाई गाँव के स्कूल में बोरा बिछाकर ही शुरू किया था |” आप में भी परेशानियों से जूझने का ज़ज्बा और बुलंद हौसला चाहिए तभी आप अपनी मंजिल को पा सकते हैं | सच्ची लगन हो तो सफलता आपके चरण चूमेगी |
अन्त में कुशल पुलिस प्रशासक कुमार आशीष ने यह भी कहा कि इस तरह की स्पेलिंग बी.प्रतियोगिता बड़े-बड़े शहरों में ही आयोजित की जाती है | उन्होंने यहाँ के आयोजकों को इसके लिए बधाई देते हुए अनुरोध भी किया कि हिन्दी साहित्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए |
अध्यक्षीय भाषण में डॉ.विश्वनाथ विवेका ने अपने गुरु डॉ.मधेपुरी एवं कर्मशील पुलिस कप्तान कुमार आशीष सहित उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को आश्वस्त किया कि अब हिन्दी में भी ऐसी ही हिन्दी स्पेलिंग बी. चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा | फिलहाल चयनित साठ बच्चों को पुरस्कृत किया गया जिसमें हॉली क्रास के जयंत कुमार को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया |
अन्त में सचिव सावंत कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आयोजन की सफलता के लिए विशेष रूप से संचालक मास्टर शिवम्, सोनीराज, कुंदन कुमार, वंदना कुमारी, शंहशाह, रवि, मनीष, विजय, अमित, रजाउल, आशिफ व अन्य को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया |