B.N. Mandal University

भू.ना.मंडल वि.वि. की बी.टेक. एवं प्री.पी-एच.डी. कोर्स वर्क की परीक्षा तिथियाँ घोषित

22 सितम्बर से बी.टेक. की परीक्षा

मंडल वि.वि. के तीन संस्थानों में बी.टेक. की पढाई होती है | पूर्णिया में दो संस्थानों एम.आई.टी.पूर्णिया एवं विद्या विहार पूर्णिया तथा तीसरा संस्थान के.आई.टी. किशनगंज है |

मंडल वि.वि. में बी.टेक. पार्ट वन, पार्ट टू, पार्ट थ्री एवं पार्ट फोर 2015 की परीक्षाएं पूर्णिया महिला कॉलेज, पूर्णिया परीक्षा केन्द्र पर 22 सितम्बर 2015 (मंगलवार) से आयोजित की गई है |

परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि माननीय कुलपति डॉ.विनोद कुमार के निदेशानुसार उक्त तीनों संस्थानों के परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधाओं के मद्देनजर पूर्णिया महिला महाविद्यालय, पूर्णिया को केन्द्र बनाया गया है |

परीक्षा संचलान हेतु विस्तृत कार्यक्रम शीघ्रातिशीघ्र संस्था-प्रधानों एवं केन्द्राधीक्षक को भेजा जा रहा है |

 

 3 अक्टूबर 2015 से प्री.पी-एच.डी. की परीक्षा

मधेपुरा; प्री.पी-एच.डी. हेतु हिन्दी, उर्दू, गणित सहित कुल 19 विषयों में 2011-2012 का परीक्षा प्रपत्र बिना बिलम्ब शुल्क के 18 सितम्बर से 24 सितम्बर तक तथा 500/- पाँच सौ रु. बिलम्ब शुल्क के साथ 28 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वीकार किया जायेगा |

आगे परीक्षा नियंत्रक डॉ.नवीन कुमार ने मधेपुरा अबतक को बताया कि कुलपति महोदय के निदेशानुसार इस परीक्षा के प्रारंभ किये जाने की तिथि 03 अक्टूबर से होगी तथा परीक्षा का प्रोग्राम सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से प्राप्त किया जा सकता है | उन्होंने बताया कि इन परीक्षाओं का आयोजन विभागाध्यक्षों के अधीन होगा |

सम्बंधित खबरें